फिरोजाबाद। समग्र शिक्षा अभियान में अंतर्गतं जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुन्द प्रसाद के निर्देशन में दाऊ दयाल गल्र्स इंटर कॉलेज में विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में 69 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नोडल अधिकारी अशोक अनुरागी, जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन, श्रीमती भारती शर्मा एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजुमन रियाज ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इसकेे बाद विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान प्रस्तुत कर कार्याक्रम आगाज किया गया। अशोक अनुरागी ने छात्राओं के मॉडलों की सराहना करते हुए उन्हें विज्ञान के अभिशाप एवं वरदान को समझाया। जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने छात्राओं के मॉडलों का अवलोकन करने के उपरांत उनमें नवाचार उत्पन्न करने के विचार दिए। इसके साथ ही उन्होंने प्रत्येक विषय को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से जोड़ने का आह्वान किया। इस विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में मुख्य रूप से विभिन्न मॉडल स्मार्ट बैग, सोलर पैनल, दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर, गणित स्क्वायर, रैन वाटर हार्वेस्टिंग, स्प्रिंग हैंड, अलार्म, लिफ्ट, हीटर, कोरोना सैनिटाइजर मशीन, सोलर पैनल आदि रहे। कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती नीलोफर ने बताया कि इस मॉडल प्रदर्शनी में 69 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया है। इस मॉडल प्रदर्शनी के सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। मॉडल प्रदर्शनी में प्रथम स्थान कु दीक्षा राठौर, द्वितीय स्थान कु प्राची एवं तृतीय स्थान कु गौरी सविता एवं कु प्रियांशी को प्राप्त हुआ। सभी विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों एवं विद्यालय परिवार की ओर से प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कार भी प्रदान किए गए। निर्णायक मंडल की भूमिका में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टूण्डला की प्रवक्ता श्रीमती भारती शर्मा एवं डीएवी इंटर कॉलेज के शिक्षक हिमान्शु शर्मा रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की छात्रा कु खुशी उपाध्याय एवं आभार प्रदर्शन विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजुमन रियाज द्वारा किया गया।