फोटो- किसान मेले में प्रदर्शनी का अवलोकन करते सांसद चंद्रसेन जादौन
सांसद व सीडीओ ने किसान मेले का किया शुभारभ्भ, लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं से किया लाभान्वित
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद ब्लाक में बुधवार को किसान मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन सांसद डॉ चंद्रसेन जादौन एवं सीडीओ चर्चित गौड ने माॅ सरस्वती चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया। इस दौरान 20 प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों, 10 महिला समूहों को सामुदायिक शौचालय हस्तान्तरण, 28 विकलांगों को ट्राई साइकिल, 10 किसान क्रेडिट कार्ड के लाभार्थियों को सांसद द्वारा लाभान्वित किया गया ।
सांसद डा. चंद्रसेन जादौन ने किसान मेला को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार किसानों की आय दो गुनी करने के लिए दृण संकल्पित है। किसान कंपोस्ट खाद, ऑरगेनिक खाद का प्रयोग कर फसल को कई गुना बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कृषि कानूनों की वकालत करते हुए कहा कि तीनों कानून किसानों के लाभ के लिए ऐतिहासिक होंगे। उन्होनंे किसानों को विपक्ष की चाल से सावधान रहने के लिए आगाह किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौर, जिला विकास अधिकारी राजेश कुरील, उप निदेशक कृषि प्रसार हंसराज, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी प्रभंजन शुक्ला, जिला उद्यान अधिकारी विनय कुमार यादव, खंड विकास अधिकारी रचना गुप्ता, डॉ एस आर सिंह, जितेंद्र यादव, रंजीत दीक्षित, ब्रम्हादत्त शर्मा, हाजी मुनीर अहमद, नीरज शर्मा, नरेंद्र पाल सिह आदि ने किसान मेले में किसानों को संबोधित किया। किसान मेले का संचालन ग्राम पंचायत अधिकारी हरेन्द्र पाल सिंह बघेल ने किया।