किसानों को संबोधित करते सपा एमएलसी डा. दिलीप यादव।
सपा नेताओं ने चैपाल लगाकर किसानों को किया जागरूक, किसान विरोधी तीनों काले कानून को वापिस लेने की मांग
फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर समाजवादी पार्टी के एमएलसी डा. दिलीप यादव एवं ओमप्रकाश वर्मा के नेतृत्व में गुदाऊ, नगला-दानसाय एवं कुर्रीकुपा सहित कई पंचायतों में किसान घेरा कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें वक्ताओं ने किसान विरोधी तीनों बिलों को खत्म करने की मांग की।
इस अवसर पर एमएलसी डा. दिलीप यादव ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार किसान विरोधी बिल को जबरजस्ती किसानों पर थोपना चाहती है। लेकिन समाजवादी पार्टी कभी ऐसा नही होने देगी। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता आज से गांव-गाँव जाकर किसानों के बीच किसान विरोधी भाजपा सरकार की गलत नीतियों के बारे में बताएंगे। इस मौके पर डा. मनोज यादव, अशोक यादव, राजकुमार राठौर, प्रेमचंद पूर्व प्रधान, इंदुवती यादव, पॉप सिंह यादव, श्रीभगवान सिंह, सरन यादव, जगमोहन यादव, विनय वाल्मीकि, प्रदीप राठौर, असफाक खान, मुन्ना लाल जटायु, गुड्डू यादव, भोला यादव, पवन यादव, रोहित यादव, गुडडू यादव, कमलेश यादव, नीरज यादव आदि मौजूद रहे। वहीं शिकोहाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव रानीपुरा, नगला मुला दतावली, अलहदादपुर, गढ़िया आरोज आदि गांव में सपा कार्यकर्ताओं ने किसान चैपाल लगाकर किसानों को जागरूक किया। इस दौरान सपा नेता संजय यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने अगर किसान विरोधी तीनो काले कानून को वापिस नहीं लिए गये। तो सपा कार्यकर्ता गांव-गांव में किसानों को जागरूक करेगे। साथ ही कहा कि पूरे प्रदेश में किसान उत्तर प्रदेश और केंद्र की सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने का काम करेंगा। इस शिकोहाबाद विधानसभा अध्यक्ष नेम सिंह प्रधान, जिला उपाध्यक्ष गुलाब सिंह यादव, मंशाराम यादव प्रधान, जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी देवेंद्र गुर्जर, देवेंद्र यादव, नीरू, भोला यादव, चंदन सेख, अजय, राज यादव, बर्फ सिंह यादव, सतवीर गुर्जर, हरिशंकर एडवोकेट, भीकम सिंह गुर्जर, आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार