फिरोजाबाद ब्लाक में सुशासन दिवस कार्यक्रम में मंचासीन नगर विधायक मनीष असीजा, ब्लाक प्रमुख अर्चना विजय एवं अतिथिगण
टूंडला के गांव पमारी में किसानों को सम्मानित करते डा. एसपी लहरी साथ में पूर्व महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता
सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया पूर्व पीएम का जन्म दिवस।
फिरोजाबाद। भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती सुशासन दिवस के रूप में गांव पमारी के प्राथमिक विद्यालय टूंडला में मनाई गई। वहीं फिरोजाबाद ब्लाक में ब्लाक प्रमुख अर्चना विजय एवं नगर विधायक मनीष असीजा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व महानगर अध्यक्ष भाजपा कन्हैया लाल गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि डा. एसपी लहरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के किसान भाई बहनों को कृषि नीति से एवं उससे होने वाले फायदों से अवगत कराया और देश के 9 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों को 18000 करोड़ से भी ज्यादा किसान सम्मान निधि देकर देश के किसानों का मान बढ़ाया है। मोदी सरकार किसानों के साथ किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर मंचासीन बंधुओं द्वारा किसानों का सम्मान किया गया और माला पहनाकर स्वागत करते हुए उन्हें सरकार की पुस्तक एवं पत्रक एवं देश के कृषि मंत्री का पत्र देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज कुमार शर्मा एवं ग्राम प्रधान श्रीमती चंद्रकांता सिंह ने संयुक्त रूप से की तथा कार्यक्रम का संचालन अजीत दुरैल ने किया। कार्यक्रम में अनिल कुशवाहा, धर्म सिंह, विजय सिंह, राजकुमार, पुरुषोत्तम जैन, भगवती प्रसाद कुशवाह, कालीचंद प्रजापति, अमर सिंह जाटव, रामवीर सिंह यादव, सोनपाल शंखवार, देवीराम जाटव, राकेश कुमार बाल्मीकि, विजय सिंह सविता, पूरन सिंह दिवाकर, सत्यवीर सिंह जाट आदि मौजूद रहे। वहीं फिरोजाबाद ब्लाक पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर सदर विधायक मनीष असीजा ने दूर दराज से आये सैकड़ों किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय कृषि में चमत्कारिक प्रगति के लिए भारत सरकार के तीनों कृषि कानून मील का पत्थर साबित होंगे। साथ ही कहा कि हमारी सरकार ने प्रयास किया कि देश के किसान को फसल की उचित कीमत मिले। केंद्र सरकार ने लंबे समय से लटकी स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार लागत का डेढ़ गुना मूल्य किसानों को दिया। कार्यक्रम में सुनील टंडन, डॉ लक्ष्मी नारायण यादव, अरविंद पचैरी, नवीन उपाध्याय, धर्मेंद्र शर्मा, नवीन उपाध्याय, विद्याराम वर्मा, राकेश गौतम, अनिल भारद्वाज, विनोद पचैरी, उदय प्रताप, ब्लाक प्रमुख अर्चना विजय आदि ने किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ ंकी जानकारी दी। इस दौरान सचिव जितेन्द्र यादव, ग्राम पंचायत के प्रधान एवं किसान मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख अर्चना विजय एवं संचालन ग्राम पंचायत अधिकारी हरेंद्र पाल सिंह बघेल ने किया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार