किड्स कॉर्नर स्कूल प्रांगण में बहुत ही सादगी से मनाया गया क्रिसमस डे का पर्व।
आज दिनांक 24.12.2020 को किड्स कॉर्नर स्कूल प्रांगण में क्रिसमस डे से एक दिन पूर्व मनाया गया क्रिसमस डे का पर्व व प्रिंसिपल श्रीमती रूपाली भटनागर ने यह भी बताया कि पूरा विश्व इस वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है और यही कारण है कि अभी तक स्कूल नहीं खुल पाए हैं। स्कूल में पढ़ने वाले अपने सभी बच्चों को पूरा स्कूल एबम विद्यालय परिवार बहुत मिस कर रहा है । साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि हर वर्ष यह क्रिसमस डे का कार्यक्रम किड्स कॉर्नर स्कूल में बहुत ही भव्य तरीके से मनाया जाता था लेकिन कोरोना कॉल की वजह से ये सेलिब्रेशन बहुत ही सादगी एबम कोरोना की गाइडलाइंस को ध्यान में रखकर मनाया गया हैं। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि जैसे सैंटा सभी बच्चों की और हमारी को पूरा करते है और गिफ्ट्स बांटते इसलिए इस बार किड्स कार्नर स्कूल के छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों ने एवं पूरे स्टाफ़ ने सेंटा से गिफ्ट लेने की वजाय यह प्रार्थना की एकि आप हमें भले ही हमें गिफ्ट ना दें। बल्कि गिफ्ट देने की जगह ये प्राथर्ना की, कि सैंटा इस कोरोना से पूरे भारत को जल्द से जल्द मुक्ति दिलाएं, जिससे हम पहले की तरह हंसी खुशी अपने पुराने दिनों की तरह जी सकें और अपने स्कूल परिवार एबम सभी लोगों से बेखोफ मिल सकें और पहले की तरह खुश रह सकें।
श्रीमती रुपाली भटनागर (प्रिन्सिपल. किड्स कार्नर स्कूल)