प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारी।
प्राईवेट स्कूल संचालकों ने सरकार से की स्कूल खोलने की माँग, माँग नहीं पूरी होने पर स्कूल संचालक धरना प्रदर्शन, भूख हडताल व सामूहिक आत्मादाह करने को होगे मजबूर।
फिरोजाबाद। बुधवार को प्रइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों की एक बैठक किड्स काॅर्नर स्कूल में अयोजित हुई। बैठक में प्राइवेठ स्कूल संचालकों ने सरकार से स्कूलों को खोलने की मांग की है। एक सप्ताह में मांग नहीं पूरी होने पर सभी स्कूल संचालक आत्मदाह करने को मजबूर होंगे।
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि प्राइवेट स्कूल संचालकों एवं उनमें कार्यरत कर्मचारियों एवं शिक्षकों को विगत नो माह से अनेकों समस्यो का सामना करना पड रहा है। लेकिन सरकार मुक दर्शक बनी बैठी है। इस दौरान बैठक की अध्यक्षता कर रहे डाॅ मयंक भटनागर ने कहा कि सरकार को प्राईवेट स्कूल संचालकों की दयनी स्थिति की ओर ध्यान देते हुये स्कूलों को खोलने की इजाजत देनी चाहिये। इसके लिये सभी स्कूल संचालक जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का कार्य करेगें। अगर सरकार की ओर से एक सप्ताह के अन्दर स्कूलों को खोलने का कोई निर्णय नही आता है। तो सभी संचालक धरना प्रदर्शन, भूख हडताल, व सामूहिक आत्मादाह करने को तैयार है। साथ ही उन्होने शासन व प्रशासन से शिक्षको व शिक्षकोणत्तर के लिये 50 प्रतिशत मासिक मानदेय या सभी अभिभवको से अपने पाल्यों की मासिक फीस विद्यालय में जमा करने के आदेश प्रदान करने की मांग की है। इस दौरान नन्दनी यादव, मनीष दुबे, रूबल मलहोत्रा, संजीव अहूजा, नितिका उपाध्याय, रमित यादव, मनीष शर्मा, आशीष शर्मा, पी.के गौतम, एल.एन. बघेल, राजेश यादव, सौरभ लहरी, दीपक शर्मा आदि स्कूल संचालक मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh