डेयरी में चोरों ने बोला धाबा, नकदी व सामान ले उड़े चोर।
फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र अन्तर्गत चोरों ने एक डेयरी से चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित ने सूचना पुलिस को दी है। थाना उत्तर क्षेत्र के तिलक नगर सर्विस रोड पर श्री कृष्णा डेयरी है। डेयरी संचालक उमंश माहेश्वरी मंगलवार की रात डेयरी कर बंद कर घर गये थे। बताया जाता है कि तभी आधी रात्रि बाद चोरों ने उनकी डेयरी को निशाना बना लिया और चोरी कर भाग गये। घटना की जानकारी डेयरी संचालक को बुधवार की सुवह उस समय हुई जव वह डेयरी खोलने पहुंचे। वह डेयरी का ताला टूटा देख सन्न रह गये। पीड़ित के अनुसार चोर उनके यहां से इन्वर्टर, वैटरी व आठ हजार रूपये चोरी कर ले गये है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
About Author
Post Views: 103