सामाजिक समरसता सम्मेलन एवं नारी सशक्तिकरण सम्मान समारोह 27 दिसंबर को।

फिरोजाबाद। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री महाकवि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर आगामी 27 दिसंबर को एनडीएमसी सभागार संसद मार्ग नई दिल्ली में सामाजिक समरसता सम्मेलन एवं नारी सशक्तिकरण सम्मान समारोह का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष भंते संग प्रिय राहुल की अध्यक्षता में आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश चैधरी होंगे। यह विचार भारतीय बौद्ध संघ के राष्ट्रीय महामंत्री उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के प्रभारी भगवानदास शंखवार ने सत्यनाम सदन कबीर नगर में आयोजित भारतीय बौद्ध संघ की जिलाध्यक्ष अमित माहौर एवं महानगर अध्यक्ष मनोज शंखवार की संयुक्त अध्यक्षता में जिला कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक में व्यक्त किए। राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि भारतीय बौद्ध संघ समाज में व्याप्त विषमता को मिटाकर सामाजिक समरसता स्थापित करने के लिए कार्य कर रहा है। भगवान बुद्ध के सम्यक दृष्टिकोण को समाज के बीच में रखकर तथागत बुद्ध के धम्म का प्रचार प्रसार कर रहा है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से नई दिल्ली पहुंचने का आवाहन किया। इस मौके पर सुंदर सिंह टिंकू, श्याम सिंह, ज्ञान सिंह, जय किशन, प्रवेश कुमार, चंदन सिंह, पार्षद विद्याराम शंखवार, श्रीमती रेखा जाटव, श्रीमती पुष्पा जाटव, रवि कुमार चक, रविकान्त शंखवार, शांतिदास शंखवार, अभय प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh