डीसीए ने अंकुर क्रिकेट एकेडमी को 9 रन से हराया।
फिरोजाबाद। ओम ग्लास स्टेडियम पर डीसीए व अंकुर क्रिकेट एकेडमी के मध्य 40 ओवर का मैच खेला गया। डीसीए ने अंकुर क्रिकेट एकेडमी को 9 रन से हरा दिया। टूर्नामेंट में डीसीए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमें डीसीए ग्रीन की टीम 37.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 177 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अंकुर क्रिकेट एकेडममी की टीम 32.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 168 रन बना सकी। इस मैच को डीसीए ने 9 रन से जीत लिया। और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार तनिष्क यादव को प्रदान किया। मैच के अंपायर अनुज कुमार व विवेक प्रजापति रहे। स्कोरिंग अपूर्व यादव ने की।
About Author
Post Views: 113