किड्स कार्नर स्कूल में रखी गयी शोक सभा व मौन धारण कर सभी स्कूल संचालकों द्वारा दी गयी श्रदांजलि।
फिरोजाबाद के किड्स कॉर्नर स्कूल एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता श्री मयंक भटनागर एवं उपाध्यक्षया श्रीमती नंदिनी मैडम ने संयुक्त रूप से की। वर्तमान समय में सभी स्कूल संचालक बहुत ही कठिन समय से गुजर रहे हैं जिसका आभास पूरे समाज को है बच्चों की शिक्षा व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है। अधिकांश स्कूल संचालक ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली के माध्यम से पठन.पाठन का कार्य विधिवत रूप से संचालित कर रहे हैं लेकिन परिस्तिथियाँ बहुत ही विकराल होती जा रहीं हैं। हमारे स्कूल संचालकों की तथा सम्बंधित स्टाफ की स्तिथियाँ दयनीय होती जा रहीं हैं सरकार व प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है। हमने अपने दो कद्दावर साथियों श्री सुनील दीक्षित। ओम साईं पब्लिक स्कूल महावीर नगर एबम श्री प्रशांत तिवारी. सैंट पॉल पब्लिक स्कूल जैन नगर को अपने बीच से खो दिया है इसका उत्तरदायित्व भी वर्तमान सरकार एवं जिला प्रशासन पर ही है। अंत में अपने दोनो साथियों के लिए दो मिनट का मौन रखकर अश्रुपुरित शृद्धांजली दी गयी तथा प्रशासन से यह माँग की गयी कि दोनो परिवारों को उनके बलिदान के उपलक्ष्य में सहायता राशि अविलम्ब प्रदान की जाए। भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न हो इसके लिए संगठन ने सरकार व जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कल दिनांक 23ध्12ध्2020 को एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स का आयोजन किड्स कॉर्नर स्कूल में किया जाएगा जिसमें सभी स्कूल संचालकों की उपस्तिथि अनिवार्य है।आगे के रणनीति कल पी॰सी॰ में उजागर की जाएगी।