फिरोजाबाद। आईवी इंटरनेशनल स्कूल द्वारा दशहरा पर्व के अवसर पर आॅनलाइन प्रतियोगिता कराई गई थी। जिसमें प्री प्राइमरी से कक्षा दो तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया। सोमवार को स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती श्रीदेवी एवं स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती नंदिनी यादव के आदेशानुसार एवं अभिभावकों की सहमति से बच्चों को स्कूल में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे क्षेत्राधिकारी नगर हीरालाल कन्नौजी ने प्री प्राइमरी से द्वितीय कक्षा के प्रथम 20 अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती नंदिनी यादव ने भी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सोनिया अंकुर अग्रवाल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम नूपुर केदारिया की देखरेख में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में दर्शना जैन, आफरीन खान, शीवा मिर्जा, सपना, सौरभ भटनागर, सोनिया, निखिल जैन आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh