फिरोजाबाद।  वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण जहां आज सम्पूर्ण विश्व में भय और अनिश्चितता का माहौल है। इसके निवारण हेतु पूरा विश्व आज भारत की ओर देखकर बेसब्री से इंतजार कर रहा है। जो आगामी कुछ हफ्तों में कोरोना टीका आने की संभावना है। वहीं भारत विकास परिषद् अपने सदस्यों के माध्यम से कोविड-19 वैक्सीनेशन में सहयोग के लिए तैयार व प्रतिबद्ध हैं। टीकाकरण कार्य में सहयोग के लिए भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों ने अपर जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ, अतिरिक्त चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रताप सिंह को जिले के विभिन्न शाखाओं के वॉलिंटियर की सूची प्रांतीय वित्त सचिव राहुल गर्ग द्वारा सौंपी गयी। भारत विकास परिषद् एक सेवा एवं संस्कार से उन्मुख राष्ट्रीय, समाजसेवी गेर राजनीतिक संगठन है जो कि देश के उत्थान के लिए सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक और आध्यात्मिक देशभक्ति से ओत-प्रोत राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की भावना से स्वस्थ समर्थ सांस्करित भारत के लिए समर्पित है। इस दौरान राष्ट्रीय मंत्री वित्त सीए प्रवीण गर्ग, प्रांतीय वित्त सचिव राहुल गर्ग, प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रवीण पारोलिया, जिला चैयरमेन हरीश सुनेजा, प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी गोविन्द मित्तल , जिला संरक्षक राकेश अग्रवाल नवरंग एवं जिला उपचैयरमेन अतुल गर्ग, मीडिया प्रभारी पीयूष अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh