दिनांक 05.12.2020 को रमेश नगर बैंक कालोनी में घटित घटना जिसमें श्रीमती बिनीता की हत्या हुई थी जिसमें उसके पुत्र अंकित द्वारा आशाराम व सुमित के विरूद्ध नामजद तहरीर पर मु0अ0स0-759/20 धारा 302/307 भादवि पंजीकृत किया गया था अभि0गण घटना के समय से फरार हो गये थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद द्वारा प्रकरण की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए अभियुक्तगणों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दो टीमे गठित कर अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी करने के कडे निर्देश दिये गये थे । दिनांक 18.12.2020 को समय 21.30 बजे अभि0 सुमित पुत्र आशाराम व आशाराम पुत्र मोहरमन सिंह को पुलिस टीम द्वारा ठोस व पार्याप्त साक्ष्य संकलन कर अथक प्रयास से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त सुमित के पास से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा देशी 315 बोर व एक कारतूस जिन्दा बरामद किया गया है । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0-798/20 धारा 3ध्25 पंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पता-
1- सुमित पुत्र आशाराम निवासी मौ0 रमेश नगर बैकं कालोनी थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
2- आशाराम पुत्र मोहरमन सिंह नि0-मो0 रमेश नगर कस्बा व थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
बरामदगी-
1. एक अदद तमंचा 315 बोर ।
2.01 कार0 जिन्दा 315 बोर ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त सुमित उपरोक्त-
1-मु0अ0स0-759/20 धारा 302/307 भादवि
2-मु0अ0स0-798/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट

आपराधिक इतिहास अभियुक्त आशाराम उपरोक्त-
1-मु0अ0स0-759/20 धारा 302/307 भादवि ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1-प्र0नि0 सुनील कुमार तोमर थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री नरेन्द्र नागर थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
3-का0 680 मुकेश कुमार थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद।
4. का. 838 हरवेन्द्र थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
5-का0 673 सत्यपाल थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
6-का0 1242 सत्यम थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh