उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा फिरोजाबाद में एक कार्यक्रम का आयोजन जमीयत उलेमा ए हिन्द के आह्वान पर आयोजित किया गया जिसमें मुफ्ती कासिम रजी  साहब के नेर्ततव में मास्क वितरण किया गया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि के मेहमाने आली जनाब मुकेश मिश्रा जी एसपी सिटी आली जनाब हरिमोहन सिंह जी सीओ सिटी की मौजूदगी में मास्क एंड सैनिटाइजर वितरण किया गया शहर के उलेमाओं और प्रशासन ने 1500 मास्क का वितरण किया एसपी सिटी मुकेश मिश्रा जी सीओ सिटी हरि मोहन सिंह जी मौलाना शफी कासमी ने शहर की जनता आवाम से अपील की है कि अभी हमारे देश प्रदेश और शहर से कोविड-19 महा बीमारी का खात्मा नहीं हुआ है इसलिए आप और हम सब मिलकर ही इस बीमारी से बचाव के लिए लड़ सकते हैं हिकमत उल्ला खान मुफ्ती कासिम रजी ने कहा कि मास्क का प्रयोग करें हाथों को बराबर धोते रहें 2 गज की दूरी बना कर रहे बुजुर्गों और बच्चों को बेवजह बाजार ना निकलने दें हाथ पैरों को अच्छी तरह से घर में घुसने से पहले धोएं जिससे हम और हमारे घर परिवार के बच्चे सुरक्षित रहें

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh