फिरोजाबाद जिले के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के आमरी निवासी नितिन पुत्र रामकुमार जाति जाट जो शिकोहाबाद से कोचिंग पढ़ कर बापस गाँव जाते बक्त ट्रैन की चपेट में आने से हुई मौत जिस छात्र ने बीते दिनों शोशल मीडिया पर अपना फोटो रेलवे लाइन पर खड़े होकर डाला था किसी को क्या पता उसकी मौत भी रेलवे लाइन पर ही होगी छात्र के बस्ता और किताबो से शिनाख्त हुई है स्थानीय लोगो ने बताया छात्र कान में लीड लगाए हुऐ था।
About Author
Post Views: 122