बुधवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन महानगर इकाई की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के मंडलाध्यक्ष अखलेश सक्सेना ने की। बैठक में कार्यों और नवीन कार्यकारिणी के विस्तार के बारे में चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष डी.के. प्रेमी ने जिले में बढ़ रहे फर्जी पत्रकारों के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि शीघ्र ही ऐसे लोगों पर कार्यवाही होनी चाहिए। मंडलाध्यक्ष श्री अखलेश सक्सेना ने बताया कि 20 तारीख को होने वाली प्रांतीय बैठक के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडलाध्यक्ष अखलेश सक्सेना, जिलाध्यक्ष डी.के. प्रेमी महानगर अध्यक्ष, जिला मीडिया प्रभारी विक्रम सागर, अनिल कुमार झा, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता, गंगा सिंह कुशवाह, महासचिव ब्रजेश झा, सहसचिव मोहित गुप्ता, कोषाध्यक्ष पंकज झा, सज्जन सिंह आदि उपस्थित रहे।
About Author
Post Views: 150