आगरा में बीते दिन दोपहर इंडियन ओवरसीज बैंक में हुई 58 लाख की लूट की घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना के बाद एडीजी आगरा जॉन आगरा अजय आनंद सहित आलाधिकारी तुरंत हरकत में आ गए व एडीजी अजय आनंद के निर्देशानुसार फिरोजाबाद एसएसपी अजय कुमार पांडेय ने शाम से ही टूण्डला-आगरा बॉर्डर पर चैकी के पास एन एच 2 पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर ऑपरेशन चक्रव्यूह को समय से पहले ही शुरू कर दिया। आगरा की ओर से आने वाले चार पहिया वाहन व दो पहिया वाहनों को रोककर उनकी गहनता से चेकिंग की जा रही है। यह चेकिंग अभियान एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र की निगरानी में चलाया जा रहा है। इस दौरान एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र के साथ टूण्डला एसएचओ रामेंद्र कुमार शुक्ला के अलावा भारी पुलिस फोर्स मौजूद है। फिलहाल चेकिंग के दौरान पुलिस को अभी तक किसी भी प्रकार की कोई सफलता नहीं मिल सकी है। बैंक लूट में पुलिस के खाली हाथ.. किसी नजदीकी का हो सकता है साथ बदमाशों ने दो-तीन दिन पहले ही देखी होगी बैंक में इतनी रकम आखिर लुटेरों को सूचना कैसे प्राप्त हो गई। लूट करने के बाद डीवीआर को भी साथ ले गए बदमाश। आखिर बैंक में गार्ड क्यों नहीं था देखने वाली बात हो गई क्या पुलिस कब तक खुलासा कर पाती है इतनी बड़ी रकम का।