नस्ट हुई फसल का बीमा नहीं मिलने पर जिलाधिकारी को भेजा प्रार्थना पत्र

शिकोहाबाद। ओलावृष्टि से नस्ट हुई फसल का बीमा दिलाने को ग्रामीण एकत्र होंकर शनिवार को जिलाधिकारी कार्यलय पहंुचे और एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौपकर मुआवजा दिलाने की मांग की।
थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव केसरी के ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यलय पहुंचे और बीमा की मांग करते हुए कहा कि फसल क्षतिपूर्ती का बीमा मिलना था। वह नहीं मिला है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्ष मार्च 2020 में आलू की फसल नष्ट होने की सूचना मुख्यमंत्री, शासन फिरोजाबाद और बीमा कंपनी प्रतिनिधि शिवम को थी। कृषि विभाग, लेखपाल, बीमा कंपनी प्रतिनिधि द्वारा सर्वे किया गया। लेकिन आज तक बीमा कवर नहीं मिला। जबकि सभी किसानों की बीमा किस्त केसीसी खातों से काट ली गई। उन्होंने आरोप लगाया कि कृषि विभाग, राजस्व विभाग और बीमा कंपनी की मिलीभगत के कारण किसानों को बीमा कवर अभी तक नहीं मिला। जबकि एक किसान ने उक्त लोगों की सेवा कर दी इसलिए उसे बीमा कवर दिया गया। सभी किसानों ने कहा कि यदि 15 दिन के अंदर बीमा नहीं दिया गया तो 5 दिसंबर के बाद किसी भी समय जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन और आत्मदाह के लिए किसान मजबूर होंगे। जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व जिला प्रशासन का होगा। शिकायत पत्र देने वालो में हीरा सिंह ,रमेश चंद्र, जगदीश सिंह ,प्रमोद कुमार, विमल कुमार, श्यामसुंदर, सत्यप्रकाश, राजवीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh