फिरोजाबाद। जिला क्रिकेट संघ के कार्यवाहक सचिव शिवकांत शर्मा की सूचनानुसार रणजी ट्रॉफी का ट्रायल 22 नवंबर को दोपहर दो बजे से व अंडर-19 पुरुष का ट्रायल 24 नवंबर प्रातः 9 बजे व अंडर-16 पुरुष का ट्रायल 25 नवंबर को प्रातः नौ बजे से होगा। सभी ट्रायल ओम ग्लास के मैदान पर आयोजित किए जाएंगे। सभी खिलाड़ी अपने साथ यूपीसीए की रसीद व अपना प्रमाण पत्र साथ लेकर आएं।
About Author
Post Views: 110