फोटो– तिरूपति साड़ी सेंटर

पुलिस मामले की जांच में जुटी
फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्रांर्गत शास्त्री मार्केट स्थित एक साड़ी सेंटर की दुकान में एक महिला ने दुकानदार पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। मौके पर थाना उत्तर पुलिस भी पहुंच गई। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी दुकानदार को पूछताछ के लिए थाने लेकर आई है।
शनिवार को देर शाम थाना उत्तर क्षेत्र के शास्त्री मार्केट में तिरूपति साड़ी सेंटर की दुकान है। जहाॅ महिला ने दुकान स्वामी पर साड़ी दिखाने के नाम पर बेसमेंट में ले जाकर छेड़छानी करने का आरोप लगाया है। महिला के बाहर आने पर उसने दुकानदार पर छेडखानी करने को लेकर हंगामा किया। घटना की जानकारी होने पर मौके पर इलाका पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी दुकान स्वामी को पूछताछ के थाने लेकर आई है। समाचार लिखे जाने तक महिला द्वारा लिखित कोई शिकायत नहीं की गई हैं।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh