फोटो-भगवान श्री अर्जुन सहस्त्र बाहू महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते शिवहरे समाज के लोग

फिरोजाबाद। शिवहरे एकता समिति द्वारा भगवान श्री अर्जुन सहस्त्र बाहू महाराज का जन्मदिन छोटा चैराहा स्थित समिति कार्यालय पर मनाया गया।
समिति अध्यक्ष कमल कुमार गुप्ता एडवोकेट ने भगवान हसस्त्र बाहू अर्जुन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए कहा कि भगवान सहस्त्र बाहू महाराज अर्जुन जो कि हमारे पूर्वज है उनको पूर्व में कोई नहीं जानता था। लेकिन आज हर शिवहरे बंधु की जुबाना पर उनका नाम है। उनका परिचय देने की आवश्यकता नहीं है। हम भविष्य में भी उनको भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अत्यधिक प्रकाशित करेंगें और उम्मीद करेंगे आने वाला हर बच्चा अपने पूर्वजों को पहचाने। समिति कोषाध्यक्ष सोनू शिवहरे ने कहा कि हम अपने समाज की पहचान बनाने और भविष्य में ऐसा कार्य करें। जिससे हम शिवहरे समाज का होने पर गौरवान्वित होने का अनुभव करें। साथ ही समिति के मुख्य संरक्षक स्व. राजनरायन गुप्ता के आकस्मिक निधन पर समिति के सभी सदस्यों द्वारा शोक व्यक्त किया गया। इस दौश्रान ललतेश कुमार गुप्ता, सुशील कुमार गुप्ता, देवेन्द्र गुप्ता, संजय गुप्ता, पंकज, रचिज, गौरव गुप्ता, धर्मेन्द्र्र, विशाल शिवहरे, रामजीला शिवहरे, विनोद शिवहरे, गोपाल शिवहरे, दीपक शिवहरे, हिमांशु शिवहरे आदि रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh