फिरोजाबाद। थाना खैरगढ़ पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेच रहे दो लोगों को दबोच लिया। जिसके पास से शराब में मिलने का पदार्थ भी बरामद किया है। उक्त लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेजा।
विगत कुछ दिन पूर्व थाना खैरगढ़ क्षेत्र में नकली शराब के सेवन से तीन लोगों की मौत हो गयी थी। जिसको लेकर पुलिस कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष सहित तीन लोगों खिलाफ कार्यवाही भी हुई थी। पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों खिलाफ अभियान चला कर चैकिंग के दौरान दो लोगों को 48 अद्दा पौआ ठेका देशी शराब, 30 पौआ अवैध शराब बिना रैपर, 204 पौआ खाली बिना ढ़क्कन, 510 ढक्कन लाल रंग, 300 रैपर विन्डीज मार्का 102 वार कोड, पांच किलो ग्राम यूरिया, एक खुली डिब्बी रंग पांच बोतल शराब अवैध एक स्कार्पियों गाडी काला रंग बरामद किया है। पकडे गये अभियुक्तों में थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के आरौज निवासी लव उर्फ मलिक पुत्र सत्यप्रकाश, कन्हैया पुत्र हरीसिंह निवासी विदरखा शिकोहाबाद बताये गये है। अभियुक्तों को पकडने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तोमर, उ.नि. ओमपाल सिंह, मौ. खालिद, का. महेश पारासर, हरविन्दर, जोगेश कुमार आदि रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh