फिरोजाबाद। थाना टूण्डला क्षेत्र राजा का ताल में पुलिस ने चोरी की योजना बनाते दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। दोनो लोगों को इलाका पुलिस ने अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजने की कार्यवाही की गयी।
थाना टूण्डला पुलिस ने विगत रात्रि में राजा का ताल पर एक सुनार की दुकान के समीप दो युवकों को संदिग्ध हालत में बैठा देखा। पुलिस के टोकने पर दोनो लोग भागने लगे, पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दोनो युवकों को दबोच लिया। जिनके पास से चोरी करने के उपकरण बरामद किये, पकडे गये युवकों ने अपने नाम थाना टूण्डला क्षेत्र नागऊ निवासी 18 सूरज पुत्र हतेन्द्र, थाना रामगढ़ क्षेत्र के शेखूपुर निवासी 23 वर्षीय शिवकुमार पुत्र पूरन सिंह बताये। दोनो युवकों के खिलाफ पुलिस ने अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजने की कार्यवाही की है।
About Author
Post Views: 181