फिरोजाबाद। थाना मक्खनपुर क्षेत्र हाईवे पर बाइक सवार को कार ने रांैद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक को इलाका पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
थाना मटसैना क्षेत्र के गांव हलपुरा निवासी 50 वर्षीय छोटेलाल पुत्र अजब सिंह विगत रात्रि में अपनी बाइक द्वारा किसी काम से मक्खनपुर की ओर गया था। जहाॅ रास्ते में अचानक तेज गति से आ रही एक कार चालक ने टक्कर मार दी। जिससे उक्त बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वही थाना उत्तर क्षेत्र ककराऊ कोठी के समीप विगत दिन हुए सड़क हादसें में घायल नारखी के गांव दौलतपुर निवासी 18 वर्षीय सूरज पुत्र गंगाराम की विगत रात्रि में उपचार के दौरान मौत हो गयी। जिसके शव को भी इलाका पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। उक्त दोनो मृतकों की पोस्टमार्टम कार्यवाही हो सकी। वही अन्य सड़क हादसों में थाना मक्खनपुर क्षेत्र दिनोली निवासी 22 वर्षीय विक्रमसिंह पुत्र ज्ञानीराम, 28 वर्षीय चन्द्रभान पुत्र ज्ञानीराम, थाना जसराना क्षेत्र के नगला बलू निवासी 45 वर्षीय आशाराम पुत्र बदन सिंह आदि लोग घायल हो गये। जिनका भी जिला अस्पताल में उपचार किया गया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh