फोटो- पोस्टर के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी देते बच्चे, साथ में अश्वनी जैन

फिरोजाबाद। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने पोस्टर के माध्यम से यातायात के प्रति जागरूक किया गया।
जिला विज्ञान क्लब के समन्वय अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान की मुहिम चलाई जा रही है। जिससे यातायात के नियमों का पालन करके अपने जीवन को सुरक्षित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सभी विद्यार्थी यातायात के नियमों का पालन करने के साथ ही सभी जनमानस को जागरूक करने का कार्य करें। मोटरसाइकिल चलाते समय मोबाइल पर बात न करें एवं इयर लीड का प्रयोग न करें। चार पहिया वाहन चालक सदैव सीटबेल्ट का प्रयोग करके पार्किंग के नियमों का पालन करें। कोई भी वाहन चालक मद्यपान करके वाहन न चलाएं। इसके साथ ही तेज गति से वाहन न चलाएं एवं इंडिकेटर का इस्तेमाल करने के साथ अपनी लेन में ही वाहन चलाएं। हार्थिक कुमार ने अपने पोस्टर के माध्यम से ट्रैफिक सिग्नल के विषय में समझाया एवं एकता चन्द्र ने अपने पोस्टर के द्वारा सड़क सुरक्षा को समझाया। उनके द्वारा बने पोस्टरों को हर्ष कुमार, आर्यन गुप्ता, रंजना, मोनिका आदि विद्यार्थियों ने अवलोकन भी किया। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh