फोटो-हंस सत्संग मंदिर दीपमालिका सजाती मानव उत्थान सेवा समिति की यूथ टीम
फिरोजाबाद। मानव उत्थान सेवा समिति के प्रणेता सदगुरुदेव सतपाल महाराज की प्रेरणा से जिला मुख्यालय निकट श्री हंस सत्संग मंदिर पर दीपावली की पूर्व संध्या पर एक भव्य दीप मालिका का आयोजन किया गया।
दीपमालिका मालिका कार्यक्रम श्री हंस सत्संग प्रभारी सुधा बाई के नेतृत्व मे आयोजित किय गया। दीप मालिका जलाने के लिए एक सुंदर आकृति की रंगोली को मानव उत्थान सेवा समिति की यूथ टीम द्वारा तैयार की गई। दीपमालिका तैयार करने में रेनू शाक्य, गार्गी शाक्या, मोहिनी, दिव्य की अहम भूमिका रही। इस अवसर पर प्रमुख रूप से महात्मा मदालसा बाई, महात्मा अंकिता बाई, शिवा बाई के साथ यूथ टीम प्रभारी मनोज कुमार, प्रिंस, मनीष, भोला, रोहित आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 230