फिरोजाबाद। त्रिमर्ति जनहित सेंवा संस्थान, रोटी बैक, राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के तत्वाधान में पैमेश्वर गेट स्थित माता पथवारी मन्दिर पर दीपउत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 551 दीप जलाकर दीपावली पर्व मनाया गया। जिसमें माता-बहनों के साथ संस्थानों के सदस्य मौजूद रहे।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रोटी बैक अध्यक्ष भरत गुप्ता, त्रिमूर्ति जनहित संेवा संस्थान के संस्थापक हरीशंकर गुप्ता, आरएसएस के धर्म जागरण मालवीय नगर रवि कुमार, ओमप्रकाश चित्तोडी, डाक्टर कालीचरन, संचिव भूपेन्द्र कुमार यादव, बन्टी शंखवार कार्यक्रम प्रबन्धक की देखरेख रंगोली सज्जा के साथ-साथ दीप उत्सव कार्यक्रम किया गया। भरत गुप्ता ने बताया कि रंगोली बनाने से बच्चो में कला के प्रति उत्सहा होता है, वही दीप जलाकर वातावर्ण में एक अलग छटा बिखेरती है। इस मौके से सैकडों लोग मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार