फिरोजाबाद। जनपद के अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गयी। कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। वही मृतकों के शवों को इलाका पुलिस ने पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।
थाना टूण्डला क्षेत्र उसायनी सैयद के पास एक बाइक पर सवार तीन युवकों को बीती रात एक बस ने टक्कर मार दी। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया। जहाॅ घायलों ने अपने नाम थाना रसूलपुर क्षेत्र 30 फुटा रोड मुसर्रत नगर गली नंबर नौ निवासी 27 वर्षीय जाकिर पुत्र अब्दुल अपने साथ 18 वर्षीय अनीश पुत्र बब्बू, सोहेल पुत्र चमन खां बताये। जो कि बाइक पर सवार होकर आगरा गये थे। बीती रात वहां से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान थाना टूण्डला क्षेत्र उसायनी रोड पर एक बस ने टक्कर मार दी। जिससे तीनों घायल हो गये। जिन्हें उपचार को जिला अस्पताल के सरकारी सेंटर में भर्ती कराया। वही दूसरी घटना में थाना नारखी क्षेत्र गढ़ी गोपालपुर निवासी 25 वर्षीय अंकुर पुत्र देवेंद्र सिंह के साथ दो अन्य युवक बाइक पर सवार थे। इनकी बाइक थाना टूण्डला क्षेत्र राजा का ताल पर बीती रात एक खोखे में जा घुसी, जिससे दो लोग घायल हो गये। वहीं एक की मौत हो गयी। थाना पुलिस घायलों को जिला अस्पताल लेकर आयी। वहीं शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया। जनपद मैनपुरी के थाना एलाउ क्षेत्र दिवलपुर निवासी मनोज पुत्र रामवीर अपनी बहन की शादी के कार्ड देने फिरोजाबाद बुआ के यहां आया था। उसके साथ उसका मित्र 23 वर्षीय सलमान पुत्र अली बख्श भी बाइक पर था, कार्ड देकर लौटने के दौरान मनोज के अनुसार थाना नारखी क्षेत्र कनवारा रोड पर बाइक नीम के पेड़ से जा टकरायी। जिसमें दोनों घायल हो गये, जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया। यहां चिकित्सक ने सलमान को मृत घोषित कर दिया। घायल मनोज का कहना था। उसे बाइक चलाना नहीं आती, सलमान बाइक चला रहा था। वहीं सरकारी ट्रामा पहुंचे मृतक के जीजा पप्पू जो कि थाना रामगढ़ क्षेत्र कोहिनूर रोड निवासी हैं घटना को संदिग्ध मान रहे हैं। फिलहाल शव पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया। वही अन्य घटना में थाना नारखी क्षेत्र लतीफपुर कोटला निवासी 16 वर्षीय जीतू पुत्र दिनेश और 15 वर्षीय सचिन पुत्र जितेंद्र बाइक द्वारा शादी के कार्ड बांटकर बीती रात घर आ रहे थे। इसी दौरान थाना नारखी क्षेत्र बरतरा रोड पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें सचिन की मौके पर ही मौत हो गयी। जीतू गंभीर घायल हो गया। आनन-फानन में दोनों को सरकारी ट्रामा लाया गया। यहां चिकित्सक ने सचिन को मृत घोषित कर दिया। वहीं जीतू का उपचार किया गया।

About Author

Join us Our Social Media