फिरोजाबाद। अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा केंद्रीय महिला मंडल के तत्वावधान में आॅन लाइन मिसेज माथुर वैश्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें आगरा मंडल, फिरोजाबाद, फतेहावाद, मध्यांचल, पूर्वांचल, पश्मिांचल मंडल, पूर्वांचल, दक्षिणांचल, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान सहित देश के विभिन्न भागों की 300 महिलाओं ने प्रतियोगियों में प्रतिभाग किया। जिसमें फिरोजाबाद से डॉ मधुरिमा गुप्ता मिसेज माथुर वैश्य चुनी गयी.। सिरसागंज की स्नेह श्याम गुप्ता ने सरप्राइज विजेता का खिताब जीता। मिसेज माथुर वैश्य प्रतियोगिता के गिफ्ट प्रायोजक साधना हर्षवर्धन गुप्ता त्रिपुर के द्वारा विजेताओं को गिफ्ट हेम्पर भेजें गये। जज की भूमिका टीना सत्यार्थ गुप्ता कानपुर, चंदन पारौलिया कलकत्ता रही।
About Author
Post Views: 76