फिरोजाबाद। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद द्वारा जिलाधिकारी फिरोजाबाद चन्द्र विजय सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती नेहा जैन के निर्देशन में जनपद की प्रथम वर्चुअल विज्ञान रैली का आयोजन जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में कार्यालय से किया गया।
वर्चुअल विज्ञान रैली का प्रारंभ 11 नवम्बर को विकास भवन सिविल लाइन से मुख्य विकास अधिकारी द्वारा फीता काटकर किया गया। जिसकी प्रस्तुति सभी बच्चों को गूगल मीट के माध्यम से की गयी। अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस वर्चुअल विज्ञान रैली में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के 105 विद्यार्थियों ने विज्ञान से सम्बन्धित अपनी तख्ती लिखे नारे भेजे थे। जिनका प्रस्तुतिकरण विद्यार्थियों ने अध्यापकों के समक्ष वर्चुअल रूप से किया गया। जिसमें बच्चों ने अंधविश्वासों पर वार करते हुए विज्ञान को ज्ञान से जोड़ते हुए सभी को जागरूकता संदेश प्रदान किए। उन्होंने बताया कि इस वर्चुअल विज्ञान रैली में बच्चों में गजब का उत्साह दिखा, सभी उपस्थित बच्चों ने अपने नारे को दिखाने के साथ उसके विषय में भी बताया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टूण्डला की प्रवक्ता श्रीमती भारती शर्मा, दाऊदयाल इंटर कॉलेज की शिक्षिका श्रीमती नीलोफर, डीएवी इंटर कॉलेज के शिक्षक हिमांशु शर्मा, श्री आर आर एम इंटर कॉलेज बछगाँव के प्रवक्ता राजकुमार सिंह ने बच्चों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में तकनीकी सहायक का कार्य डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी के छात्र अर्चित जैन ने किया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh