फोटो- वर्चुअल के माध्सम से दीया जलाकर शहीदों को नमन करते डीएवी शिक्षक एवं छात्र-छात्राऐं

फिरोजाबा। दीपावली के अवसर पर डी.ए.वी इंटर कॉलेज में वर्चुअल के माध्यम से एक दिया शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक एवं छात्रा-छात्राओं ने शहीदों के नाम एक दिया जलाकर उनको नमन किया।
प्रधानाचार्य डॉ उपेंद्र शर्मा व शिक्षक हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में दीपावली के शुभ अवसर पर कॉलेज के शिक्षको व विद्यार्थियों ने एक दीया शहीदों के नाम जला कर उनकी शहादत को नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कहा कि दीपावली के शुभ अवसर पर शिक्षक और छात्र छात्राओं ने वर्चुअल के माध्यम से एक दिया शहीदों के नाम जलाया। शहीदों व उनके परिवारों को नमन करना हमारे लिए गौरव की बात है। सीमा पर तैनात जवान अपनी और अपने परिवारों की चिंतता किए बिना ही दुश्मनों से लोहा लेते हैं। चाहे दुश्मन कितना भी ताकतवर हो और खतरनाक क्यों ना हो लेकिन भारतीय जांबाज उन्हें घुटनों पर झुकने पर मजबूर कर देते हैं। हमें उन शहीदों पर गर्व करना चाहिए। साथ ही कहा कि उन शहीदों के परिवार समाज में सम्मान के पात्र हैं। कार्यक्रम में शिक्षक डॉ दीपचंद्र अग्रवाल, सीताराम सिंह, संतोष, अश्वनी कुमार, पंकज, मुकेश, मनोज, धीरेंद्र कुमार के अलावा खुशी,अर्जुन, सुमित, मुस्कान, तनु, गौरव, प्रिया, प्रियंका, दिव्यांशु आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

About Author

Join us Our Social Media