फिरोजाबाद। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान मे धर्म लोक कल्याण समिति के द्वारा ग्राम दौकेली में दो दिवसीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन के शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा. राम कैलाश यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। कवि सम्मेलन के प्रथम दिन कवित्री सरोज वघेल के द्वारा सरस्वती वन्दना कर प्रस्तुत कार्यक्रम का आगाज किया गया। कवि रामसनेही रजत के द्वारा कसम हम सब यहाॅ खाये वतन वटने नही देगंे, अपना सिर कटा लेंगे तिरंगा झुकने नही देगे सुनायी। कवि डा. प्रमोद यादव गोरेवाला, कवि चन्द्रप्रकाश चन्द्र, कवि यशपाल यश, हास्य कवि मनोज राजताली ने अपनी कविताएं पढ़ी। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की सचिव नीरज देवी ने की।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार