फिरोजाबाद। सुहागनगरी में धनतेरस का पर्व हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान बाजारों में ज्वैलर्स, इलैक्ट्रोनिक्स, बर्तन एवं सजावट की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ रही।
गुरूवार को धनतेरस के पर्व पर शहर के प्रमुख बाजारों में ग्राहकों की भीड़ रही। लोगों ने धनतेरस पर अपनी सामथ्र्य के अनुसार कुछ न कुछ सामान खरीदा। सबसे ज्यादा बर्तन बाजार, ज्वैलर्स एवं सजावट के सामानों की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ रही। महिलाओं दीपावली पर घर को सजाने के रंगोली, बंदनवार, आर्टिफिशयल फूल, मिट्टी के दीपक, गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां खरीदी। वहीं धनतेरस पर चांदी-सोेने के सामान का विशेष महत्व है। जिसको लेकर लोगों ने अपनी सामथ्र्य के अनुसार सोने-चांदी के आभूषणों की खरीददारी की। वहीं बाजार में चांदी के पांच ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक के लक्ष्मी-गणेश के डालर एवं सिक्के की खरीददारी करते नजर आए। कुछ लोग चांदी के लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाऐं पसंद करती दिखाई दी। वहीं इलैक्ट्रोनिक्स बाजार में धनतेरस के अवसर अशोक शाॅपिंग माॅल के द्वारा किसी भी खरीद पर विशेष आकर्षण उपहार दिए जा रहे। माॅल संचालक नीरज शर्मा ने बताया कि इस एलजी कंपनी द्वारा ग्राहकों के लिए इलैक्ट्रोनिक्स सामानों पर एक साल की जगह तीन साल की गांरटी दी है। साथ ही लकी ड्रा भी दिए जा रहे है।