फोटो– विकास भवन सभागर में जूनियर इंजीनियरों को नियुक्ति पत्र देती सीडीओ नेहा जैन साथ मे ंजनप्रतिनिधि

मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के साथ विकास भवन सभागार में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में वितरित किए नियुक्ति पत्र
फिरोजाबाद। मिशन रोजगार युवाओं के साथ योगी सरकार कार्यक्रम के तहत निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत उ.प्र. लोक सेवा आयोग के द्वारा सिंचाई विभाग के नव चयनित 8 जुनियर इंजीनियर्स को क्षेत्रीय सासंद डा. चंद्रसैन जादौन, सदर विधायक मनीष असीजा, विधायक शिकोहाबाद डा. मुकेश वर्मा व मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन द्वारा नवचयनित जुनियर इंजीनियर को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार के प्रति गम्भीर है। इसी गम्भीरता को देखते हुए प्रदेश में लम्बित कई भर्ती प्रक्रियाओं को पूर्ण करते हुए युवाओं को सरकारी रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।
उ0प्र0लोक सेवा आयोग द्वारा सिंचाई एवं जन संशाधन विभाग के नव चयनित 1438 जुनियर इंजीनियर को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में एक कार्यक्रम में नियुक्ति व पद स्थापना पत्र वितरित किए गए। जनपद में सिंचाई विभाग के जुनियर इंजीनियर के 29 पद स्वीकृत है। जिसके सापेक्ष मात्र 7 जुनियर इंजीनियर ही कार्यरत थे। अब वर्तमान में 8 नवनियुक्त जुनियर इंजीनियरों के पद स्थापित हो जाने से कुल कार्यरत जुनियर इंजीनियरों की संख्या 15 हो जाएगी। जिससे विभागीय कार्याें में गति आयेगी और इसका सीधा लाभ जनपद के किसानों से जुड़ी सिंचाई आदि की समस्याओं को त्वरित गति से निस्तारण करने में मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान अधिशासी अभियंता सिंचाई खण्ड, अधिशासी अभियंता सिंचाई निर्माण खण्ड सहित सिंचाई विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार