फोटो- हाथों में यातायात स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर लोगों को जागरूक करते बच्चे साथ में सीओ ट्रैफिक हीरालाल कन्नौजिया साथ चाइल्ड लाइन के पदाधिकारी

फिरोजाबाद। यातायात दोस्ती सप्ताह के अंतर्गत चाइल्ड लाइन के सहयोग से यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नगला बरी चैराहे पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें छोटे-छोटे बच्चो ंने वाहन चालकों को फूल देकर यातायात के प्रति जागरूक किया।
गुरूवार को चाइल्ड लाइन टीम कोऑर्डिनेटर मुख्तार आलम के निर्देशन में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक इंचार्ज हीरा लाल कनौजिया ने करते हुए कहा कि बच्चों द्वारा संस्था की इस पहल को मैं सलाम करता हूॅ। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए सड़क पर चलने वाले मोटर व्हीकल चलाने वाले राहगीरों को हेलमेट लगाने की सलाह दी गई और उन्हें फूल देकर सम्मानित किया जा रहा है। चाइल्ड लाइन का यह बेहतर प्रयास है। चिराग सोसाइटी के संस्थापक जफर आलम ने कहा कि चाइल्डलाइन द्वारा एक बेहतर पहल की गई है। क्योंकि बिना हेलमेट के कारण जब किसी व्यक्ति का एक्सीडेंट हो जाता है तब ऐसी स्थिति में उसके साथ बड़ी दुर्घटना हो जाती है। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव बच्चों पर ही पड़ता है। कार्यक्रम में टीएसआई जितेंद्र कुमार ने कहां कि चिराग सोसाइटी एवं चाइल्डलाइन द्वारा यह एक अनोखी पहल है। उन्होंने कहा कि हम सब नागरिकों को सड़क नियमों का पालन जरूर करना चाहिए। क्योंकि जो लोग सड़क नियमों का पालन नहीं करते, हेलमेट का प्रयोग नहीं करते सीट बेल्ट नहीं लगाते दुर्घटना होने पर वह अपनी जान जोखिम में डालते हैं। इस अवसर पर चिराग सोसाइटी के श्रीमती जीत, चांदना, फिरदौस अंजुम, मोहम्मद परवेज, शाहनवाज खान आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh