फिरोजाबाद। दीपावली को लेकर एक बैठक मंगला गौरी ट्रांसपोर्ट भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ महानगर सह संयोजक राहुल कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें पटाखों से होने वाले वायु प्रदूषण को लेकर मंथन किया गया।
भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ महानगर सह संयोजक राहुल कुमार ने शहर की जनता से अपील करते हुए कहा कि दिवाली हमारे लिए एक महत्वपूर्ण त्यौहार है। कोराना काल को दृष्टिगत रखते हुए हम लोग लाखों करोड़ों रुपए पटाखों में खर्च कर देते हैं जबकि पटाखों के कारण वायु प्रदूषण से हमारे शहर की फिजा खराब हो रही है। प्रदूषण के चलते बुजुर्गों और रोगियों को बहुत बड़ी तकलीफ होती है। कई हादसे आग, वायु प्रदूषण, दुर्घटना और भी रोगियों को भयानक बीमारियां पटाखों के कारण हो जाती है। वाहनों चालकों सफर करते दौरान कॉफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि प्रदूषण वातावरण के कारण धूआ छा जाता है। वातावरण के कारण हमारे स्वास्थ्य पर बहुत ही बुरा असर पड़ रहा है हम शपथ लेते हैं कि इस दिवाली पर पटाखे नहीं छोड़ेंगे। जो पैसे हम पटाखों में व्यर्थ करते हैं उसी धन से हम फुटपाथ पर अपना जीवन व्यतीत कर रहे गरीब, कुष्ठ हीन, असहाय, दिव्यांग और जरूरतमंदो को मिठाई व दिए देकर उनकी सहायता करेंगे। इस मौके पर महानगर संयोजक अनुभव माहेश्वरी ने कहा कि इस दीपावली पर हम अपने घरों में दीए जलाकर और जरूरतमंदों और रोगियों की सहायता करके इस पावन पर्व को मनाएंगे। बैठक में प्रमोद श्रीवास्तव, गौरी शंकर, मनोज शर्मा, सोहित कुमार, अनमोल जैन, महेश कुशवाह आदि मौजूद रहे।