फोटो- नंदपुर स्थित रॉ वाटर पंपिंग स्टेशन का निरीक्षण करती महापौर नूतन राठौर
फिरोजाबाद। जसराना नहर से पानी उपलब्ध ना होने की सूचना पर महापौर नूतन राठौर द्वारा सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता जेके लाल, जलकल के महाप्रबंधक राम बाबू राजपूत एवं जल निगम के अधिशासी अभियंता राकेश कुमार को साथ नंदपुर स्थित रॉ वाटर पंपिंग स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रा वॉटर पंपिंग स्टेशन पर नहर में पानी नहीं है तथा नव निर्मित झील से पानी लेकर पम्पिंग किया जा रहा है। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि आज रात दस बजे तक पंपिंग स्टेशन पर नहर में पर्याप्त लेबल पर हर हाल में पानी पहुंच जाएगा। दीपावली पर पानी की कमी नही होगी। मेयर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि दीपावली के पावन पर्व पर शहर को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराया जाएं।
About Author
Post Views: 73