फोटो-रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेती श्री आर. के बालिका विद्यालय कोटला कर छात्राऐं

फिरोजाबाद। श्री आर. के बालिका विद्यालय कोटला में धनतेरस के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में रंगोली व दीप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें माध्यमिक कक्षाओं की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती हेमलता गुप्ता ने बताया कि आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में त्यौहारों की पूर्ण जानकारी व परंपराओं का निर्वाह करना है। वहीं शिक्षक राम नरेश यादव ने कहा भगवान श्री राम दीपावली के दिन आयोध्या लौटे थे। इसलिए दीपोत्सव मनाया जाता है। रंगोली प्रतियोगिता में मनोरमा, रजनी ने प्रथम स्थान, पूजा, संजय ने द्वितीय स्थान एवं मोहिनी, नीलम देवी तीसरे स्थान पर रही। वहीं दीप सज्जा प्रतियोगिता में खुशी प्रथम, पिंकी द्वितीय, अंश तीसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम के दौरान धीरज कुमार, विवेक अग्रवाल, बासुदेव यादव आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार