खाद्य विभाग की कार्यवाही से दुकानदारों में मचा हड़कंप
फिरोजाबाद। दीपावली त्योहार को देखते हुये खाद्य विभाग की टीम ने मिलावट खोरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बुधवार को खाद्य विभाग के अधिकारी बीएस कुशवाह ने अपनी टीम के साथ जिले में कई जगह मिलावट खोरों के खिलाफ छापामार अभियान चलाया। टीम ने कुल नौ जगहों पर नमूने संकलित कर जांच के लिए भेजे है।
बुधवार को खाद्य विभाग की टीम ने टूंडला में श्यामसुंदर के मिठाई की दुकान से मिल्क पाउडर, सूजी, चीनी, पाम आयल से निर्मित मिल्क केक और रिफाइंड पाम आयल का नमूला संकलित किया। वही मौके पर टीम ने 300 किलो मिल्क केक को नष्ट कराया। टूंडला के मुहम्मदाबाद स्थित श्रीदाऊ जी मिल्क डेयरी एवं राजा का ताल स्थित आनंद प्रकाश के यहां से पनीर का नमूना संकलित किया। उसायनी स्थित चरनसिंह की दुकान से बूंदी का लड्डू एवं जैत सिंह की दुकान से छैना की मिठाई का नमूना लिया। ग्राम अरजराजट से पनीर का नमूना, डिवाइची स्थित मिठाई की दुकान से छैना एवं शिकोहाबाद स्थित आर्यन स्वीट से बर्फी का नमूना संकलित किया। कुल नौ संकलित नमूनों को जांच के लिए भेजा है। अभियान के दौरान एफएसओ रविभान सिंह, एफएसओ अनिल शंखवार, अनिल कुमार, ओ.पी सिह, विनय यादव रहे।