फिरोजाबाद। थाना टूंडला क्षेत्र अन्तर्गत बुधवार को ट्रक के रौंदने से बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है।
थाना टूंडला क्षेत्र के अलीनगर कैंजरा निवासी नीरज यादव (28) व अंकुर उर्फ कन्हैया यादव (20) पुत्रगण तेजपाल सिंह वर्तमान में थाना उत्तर क्षेत्र के मथुरा नगर में रहते थे। बुधवार को वह बाइक पर सवार होकर किसी काम से रेलवे स्टेशन टूंडला गये थे। वहां से वह वापस लौट रहे थे तभी टूंडला थाना क्षेत्र अन्तर्गत हाइवे स्थित संगम मैरिज होम के पास पीछे से एक ट्रक ने रौंद दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लेकर आयी है।
About Author
Post Views: 125