फोटो- सड़क निमार्ण कार्य का निरीक्षण करती मेयर नूतन राठौर

फिरोजाबाद। महापौर ने नगर निगम अधिकारियों संग विवेकानंद चैराहे से रसूलपुर तक चल रहे सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से सड़क पर गंदगी नहीं करने की बात कही।
बुधवार को देर शाम मेयर नूतन राठौर ने नगर निगम के अधिकारियों संग सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होने ठेकेदार द्वारा विवेकानंद चैराहे से लेकर सिनेमा चैराहे तक बनाई गई सड़क निर्माण कार्य का अधिकारियों एवं पार्षदों संग बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान निर्माण कार्य में छोटी-मोदी कमियां नजर आई। जिसके लिए ठेकेदार को ठीक कराने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने दुकानदारों से सड़क पर गंदगी नहीं करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एक होटल संचालक द्वारा सड़क पर पानी फैलाने एवं गंदगी करने पर फटकार भी लगाई। उन्होंने चेतावनी देते हुए आगे से इस प्रकार की पुनरावृत्ति नहीें किये जाने की बात कही।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार