फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में यातायात माह के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी सदर एवं प्रभारी यातायात ने पुलिस टीम के साथ सुभाष तिराहे पर जागरूकता अभियान चलाया। उन्होंने चार पहिया एवं दो पहिया वाहन चालकों को यातायत नियमों की जानकारी दी।
बुधवार को क्षेत्राधिकारी सदर एवं प्रभारी यातायात हीरालाल कन्नौजिया ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चालक हमेशा हैलमेंट एवं चार पहिया वाहन चालक हमेशा सीट बैल्ट लगाए, ध्रूमपान व शराब पीकर वाहन न चलाएं, तेज रफ्तार से वाहन न चलाऐं और अपनी साइड में चलें, रेड लाइन होने पर रूके आदि की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने वाहन चालको की गाड़ियों पर यातायात संबंधी जागरूकता पंपलेट की लगाए। इस दौरान टीएसआई जितेन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार