फोटो– पंतग फ्लाइंग में भाग लेते बच्चे
फिरोजाबाद। चाइल्डलाइन द्वारा पीडी जैन काॅलेज के ग्राउंड पर पंतग फ्लाइंग कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किय
चाइल्ड लाइन द्वारा दोस्ती सप्ताह के तीसरे दिन चाइल्डलाइन की टीम ने बच्चों के साथ पतंग फ्लाइंग कार्यक्रम मनाया। जिसमें बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। इस दौरान चाइल्ड लाइन के निदेशक डा. जफर आलम ने कहा कि आज बच्चों के लिए पंतग फ्लाइंग प्रतियोगिता का आयोजित की गई। खेल के माध्यम से बच्चों के अंदर मानसिक और शारीरिक विकास होता ही है और उनके अंदर की छुपी हुई प्रतिभा निखरती है। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि बच्चों के साथ खेलने का समय भी निकालें, चाहे वह इंडोर गेम ही हो। क्योंकि इस कोरोना काल में उनको बाहर जाने से रोक दिया गया है। यही कारण है कि जब ज्यादा समय तक बच्चा घर पर ही समय बिताता है तो वह तनाव का शिकार हो जाता है। चाइल्डलाइन के कोऑर्डिनेटर मुख्तार आलम एवं टीम सदस्य सोहेल अब्बास ने कहा कि चाइल्ड लाइन दोस्ती सप्ताह के अंतर्गत बच्चों से दोस्ती अभियान चलाया जा रहा है। ताकि बच्चे निसंकोच अपने साथ हो रहे किसी भी तरह के शोषण को चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 के माध्यम से बता सकें। कार्यक्रम में मोहम्मद परवेज, शाहनवाज, दिलीप शर्मा, फिरदौस, अंजुम, जावेद क्रिकेट एकेडमी के मोहम्मद जावेद का पूर्ण सहयोग रहा।