फोटो- बच्चों को प्रशस्त्री पत्र एवं ट्राफी देकर सम्मानित करती महापौर नूतन राठौर

फिरोजाबाद। जिला विज्ञान क्लब द्वारा वर्चुअल विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी कार्यक्रम का सम्मान समारोह विकास भवन के सभागार में मुख्य विकास की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस दौरान सीडीओ नेहा जैन ने विजेता छात्र-छात्राओं को प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसार पर मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन ने कहा कि जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद के अथक प्रयासों से इस वैश्विक महामारी में आयोजित विभिन्न ऑनलाइन कार्यक्रमों से बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण बना रहा है। उन्होंने शिक्षकों से सीधा संवाद करते हुए बच्चों के अध्ययन सम्बन्धी समस्यों के विषय पर पूँछकर उनका समाधान भी किया। उन्होंने कहा सभी बच्चों में सैद्धांतिक ज्ञान के साथ प्रयोगात्मक कार्य आवश्यक करना चाहिए। प्रयोगात्मक कार्य करने से बच्चों में वैज्ञानिक सोच उत्पन्न होती है। उन्होंने बच्चों से उनके मॉडलों की जानकारी लेते हुए उनके मॉडलों की प्रशंसा की। जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस वर्चुअल विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में जनपद के सभी बोर्डो के 60 बच्चों ने प्रतिभाग किया था। मुख्य विकास अधिकारी ने श्री आर.आर.एम. इंटर कॉलेज बछगाँव के छात्र रोहित कुमार, सचिन कुमार एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टूण्डला की छात्रा आकांक्षा एवं तकनीकी सहायक डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी सिरसागंज के छात्र अर्चित जैन को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया। इस दौरान अश्वनी कुमार जैन, रंजना सहाय, भारती शर्मा, राजकुमार सिंह, नीलोफर, हिमांशु शर्मा को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh