फिरोजाबाद। वर्चुअल मेला में कांच एवं हस्तशिल्प उत्पादों का निर्यात करीब सौ जिलों के निर्यातकों की भागीदारी है। डिजीटल प्लेटफार्म के माध्यम से फिरोजाबाद में निर्मित हस्तशिल्प से जुडे कांच के उत्पादों को भी प्रदर्शित किया। डिजिटल प्लेटफार्म पर चार नवबंर से नौ नवबंर तक आयोजित अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ट्रेड फेयर में 1400 से ज्यादा देशी व विदेशी वायर्स ने सहभागिता की।
फिरोजाबाद के कांच एवं हस्तशिल्प के उत्पादों के करीब 100 निर्यातक इस मेला में शामिल हुए। ईपीसीएच के एरिया कन्वीनर और एक्सपोर्ट एसोसियेशन के अध्यक्ष मुकेश बंसल टोनी के अनुसार ईपीसीएच चैयरमैन राकेश कुमार चैयरमैन के निर्देशन में आयोजित मेला से फिरोजाबाद के कांच व हस्तशिल्प कारोबार को उम्मीद है। इसका प्रमुख कारण 1400 स्टाॅलो की प्रर्दशनी लगाए जाने के कारण करीब पांच हजार देशी-विदेशी वायर्स ने अपना पंजीकरण कराया। निर्यात एशोसियेशन के सचिव सरवर हुसैन नें कहा कि इस मेला से निर्यातकों को काफी उम्मीद है। विदेशी ग्राहकों नें कांच कांच उत्पाद के प्रति काफी उत्साह दिखाया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh