युवक का शव खेत में मिला, हत्या की आशंका
फिरोंजाबाद। थाना मक्खनपुर क्षेंत्र रूपसपुर के समीप एक खेत में युवक का शव मिलने से हडकंप मच गया। मृतक के परिजनों ने शराबी दोस्त के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने अभियोग दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना मक्खनपुर क्षेत्र रूपसपुर के समीप एक खेत में युवक का शव लोगों का पडा दिखायी दिया। जिससें चेहरे पर चोट के निशान थे। मौके पर मौजूदा भीड में से किसी ने मृतक की शिनाख्त रूपसपुर निवासी 40 वर्षीय हरीओम पुत्र हाकिम सिंह के रूप में की। परिजनों ने मृतक के दोस्त राजू के खिलाफ थाने में हत्या की तहरीर दी। पुलिस ने बताया कि मृतक शराब का शौकिन था, जो कि विगत रात्रि में राजू दोस्त के साथ शराब पीने के लिए निकला था। जिसका शव आज खेत में पडा मिला। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
About Author
Post Views: 92