फोटो- बैठक को संबोधित करते कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अनिल यादव, साथ में महानगर अध्यक्ष साजिद बेग एवं अन्य

फिरोजाबाद। लेबर कॉलोनी में संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत वार्ड अध्यक्ष चयन प्रक्रिया हेतु बैठक का आयोजन कांग्रेस महानगर अध्यक्ष साजिद बेग की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक मेें मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव अनिल यादव ने कहा कि चार साल पहले आज ही के दिन नोटबंदी हुई थी। दशकों की मेहनत एक रात के फैसले से तबाह हो गई। हफ्तों लोग लाइन में लगे रहे। लोगों के घर में पड़े पैसे बर्बाद हो गए। काला धन कहीं और के लिए बच गया। उसके लिए बना इलेक्टोरल फंड। जिसमें पैसा देने वाले का नाम गुप्त कर दिया गया। उस वक्त इस फैसले को सबसे बड़ा फैसला बताया गया। उसी दिन से देश में अर्थव्यवस्था खराब होती चली गई। बैठक में महानगर अध्यक्ष साजिद बेग एवं वकार खालिक ने देश के विकास और तरक्की के लिए शिक्षा पर विशेष जोर दिया। इस दौरान सेबादल से नुरूल हुदा लाला राईन गांधी, पार्षद गुड़िया बेगम, गुलशन भाई, राइन, फहीम कुरैशी, अनवार हुसैन, शारुख, मुईन अंसारी, याकूब राइन, आमिर अली, तौसिफ अहमद, बाबुद्दीन, बलिहसन, शहीद अली, शाह मोहम्मद आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh