फिरोजाबाद। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद द्वारा जनपद में प्रथम बार आयोजित वर्चुअल विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी के विजेताओं को 11 नवम्बर को प्रातः 10 बजे मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन द्वारा विकास भवन सिविल लाइन में सम्मानित किया जाएगा।
जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस वर्चुअल विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के 60 प्रतिभागियों में से प्रथम स्थान श्री आर.आर.एम. इंटर कॉलेज बछगांव के छात्र रोहित कुमार, द्वितीय स्थान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टूण्डला की छात्रा आकांक्षा एवं तृतीय स्थान श्री आर.आर.एम. इंटर कॉलेज बछगांव के सचिन कुमार ने प्राप्त किया था। सभी प्रतिभागियों को जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद द्वारा इ-प्रमाण पत्र प्रदान किए गए थे। निर्णायक मंडल की भूमिका में रंजना सहाय, भारती शर्मा एवं राजकुमार सिंह रहे। कार्यक्रम में विशेष सहयोगी के रूप में नीलोफर, हिमांशु शर्मा एवं तकनीकी सहायक अर्चित जैन रहे। उन्होंने बताया कि प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को सीडीओ फिरोजाबाद द्वारा पुरस्कार, प्रमाण पत्र एवं सभी सहयोगियो को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने सभी विजेताओं एवं सहयोगियों से 11 नवम्बर 2020 को प्रातः 10 बजे विकास भवन सिविल लाइन फिरोजाबाद में समय से पहुँचने की अपील की है।