शिकोहाबाद। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद द्वारा जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन के निर्देशन में जनपद फिरोजाबाद में प्रथम बार वर्चुअल विज्ञान रैली आयोजित की जा रही है।
जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि वर्तमान वैश्विक महामारी कोविड-19 की इस परिस्थिति में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विद्यार्थियों की शिक्षा व्यवस्था के लिए वर्चुअल स्कूल कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद द्वारा कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के सभी विद्यार्थियों के लिए वर्चुअल विज्ञान रैली के रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ किए जा रहे हैं। इस रैली का मुख्य विषय विज्ञान से सम्बंधित नारे है। इस ऑनलाइन रैली के लिए जनपद के सभी प्रतिभागियों को जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के ग्रुप में सभी प्रतिभागियों को अपने तख्ती पर लिखे नारे के साथ एक फोटो के साथ भेज सकते है। सभी प्रतिभागियों को जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद द्वारा इ-प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने जनपद के समस्त बोर्डों के प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों से अपील की है कि विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करने के लिए विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन अतिशीघ्र कराकर विज्ञान के लोकप्रियकरण एवं संचार में सहयोग करें।