शिकोहाबाद । कोरोना महामारी से बचने के लिए रविवार को प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तोमर के नेतृत्व में तहसील तिराहे पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना मास्क वाहन चलाने वाले तथा राहगीरों को राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से मास्क वितरित किये गये। कोतवाली परिसर में शनिवार को एक शांति कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई थी।
जिसमें प्रभारी निरीक्षक ने नगर के व्यापारियों से कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगों को मास्क वितरित करने का आह्वान किया था। इसी को ध्यान में रखते हुए रविवार को राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पुलिस की मदद से तहसील तिराहे पर मास्क वितरित किया। इस दौरान पुलिस ने तहसील तिराहे पर खड़े होकर बिना मास्क के राहगीरों तथा वाहन चालकों को व्यापारियों द्वारा मास्क दिलाये गये। इसके साथ ही लोगों को चेतावनी दी कि कोरोना से बचने के लिए दोगज की दूरी और मास्क है जरूरी का नारा दिया। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि सर्दी के मौसम में वैश्विक महामारी कोरोना के फैलने का खतरा है। इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस बीमारी के बारे में जागरूक करने तथा मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार मंडल के राजीव गुप्ता और सोनी गंभीर के साथ पदाधिकारियों और पुलिस कर्मियों ने मास्क वितरित किये। प्रभारी निरीक्षक ने इस सहयोग के लिए व्यापारियों का आभार व्यक्त किया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार